बेटी को अलग करने से गुस्साए मायके पक्ष ने ससुर को पीटा
काशीपुर(आरएनएस)। बेटी का चूल्हाचौका अलग करने से गुस्साए मायके वालों ने उसके ससुर को मारपीटकर घायल कर दिया। इस मामले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कुंडेश्वरी हरपाल सिंह पुत्र मामचन्द ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने अपने पुत्र सचिन कुमार का विवाह वर्ष 2017 में गांव सिकमपुर थाना टांडा, रामपुर से निशा पुत्री राजाराम के साथ किया था। विवाह के बाद से ही पुत्रवधु निशा ने घर में क्लेश शुरू कर दिया। इसके चलते शादी के कुछ माह बाद ही उसने अपने पुत्र और पुत्रवधु को अलग कर दिया। उसका अपनी पुत्रवधु और उसके परिवार जनों से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। इसे लेकर पुत्रवधु के मायके वाले उससे रंजिश रखते हैं। वे कई बार उसके साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं। आरोप है कि 06 दिसंबर 2023 की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बाईक से आलूफार्म जा रहा था। कुंडेश्वरा में उसके समधी राजाराम और उसके पुत्र पिंटू तथा रिंकू के अलावा पिंटू भगत पुत्र खीमचंद ने उसकी बाईक के सामने अपनी बाइकें लगाकर रोक लिया। इन चारों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।