बेटे ने मां की डंडे से पीटकर हत्या की
नई टिहरी(आरएनएस)। चंबा क्षेत्र में मां की डंडे से पीटकर हत्या के आरोपी बेटे को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि बीती शुक्रवार शाम को चंबा के स्वाडी गांव निवासी रविन्द्र दत्त ने चंबा थाने में आकर सूचना दी थी उनके बेटे आकाश ने उनकी पत्नी कमलेश देवी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर और एएसपी जेआर जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये चंबा थानाध्यक्ष को तत्काल पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने हत्यारोपी आकाश (23) पुत्र रविन्द्र दत्त निवासी ग्राम स्वाडी को शुक्रवार की रात गांव के पास सड़क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त आकाश ने बताया कि उसकी मां बार-बार उसे नौकारी पर जाने के लिये कहती थी, जिस कारण घर में हमेशा उसका अपनी मां से झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार की सुबह भी मां ने उसे नौकारी पर जाने के लिए कहा, इसी बात को लेकर दोनों का आपस में झगड़ा बढ़ गया,और हाथापाई शुरू हो गई। गुस्से में आकर आकाश ने कमरे के दरवाजे के पीछे रखे डंडे से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। अभियुक्त आकाश की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त डंडे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में अरविंद रतूड़ी, राजेश वर्मा, मदन,राजेश, पुष्पेंद्र और गीता आदि शामिल रहे।