बेटे के हत्यारोपी पिता की उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी। बेटे की हत्या के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के सराय में सेवादार रहे बुजुर्ग की सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद सेवादार बीमार चल रहा था। पुलिस के अनुसार गांव लालपुर सितारगंज निवासी सलविंदर सिंह (65) ने बीती 17 अगस्त को मामूली विवाद में अपने बेटे दलजीत सिंह (35) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। दलजीत सिंह के छोटे भाई गुरजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को 18 अगस्त को हल्द्वानी जेल लाया गया था। हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि जेल में आने के दूसरे दिन से ही सलविंदर सिंह की तबीयत खराब होने लगी थी। वह मानसिक रूप से भी परेशान चल रहा था। वह कपड़ों में ही मलमूत्र करने लगा था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version