बेरोजगारों ने सचिवालय कूच की चेतावनी दी

देहरादून। समूह ग परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रणाली के खिलाफ बेरोजगारों ने 13 अप्रैल को सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है। गत सात अप्रैल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि रिजल्ट में काफी अनियमितता देखने को मिली है। तीनों पालियों में करायी गयी इस परीक्षा में कई सही प्रश्न को बाद में डिलीट कर दिया गया। जबकि कई गलत उत्तर को आयोग द्वारा संशोधित उत्तर कुंजी में सही मान लिया गया। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि मुुख्यमंत्री तत्काल इस परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधीन कराएं। इधर, आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने इस तरह के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई गई है। नॉर्मलाईजेशन एक सामान्य प्रक्रिया है, जो देश की सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अपनाई जाती है।

शेयर करें..