14/02/2023
बेरोजगारों की रिहाई और भर्ती घपलों की सीबीआई जांच को आंदोलन रहा जारी

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल सहित 13 बेरोजगारों की रिहाई की मांग पर बेरोजगारों का कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर धरना जारी है। हालांकि अब स्मारक के गेट और आसपास से पुलिस का पहरा कम कर दिया गया है। रोजाना की तरह मंगलवार से कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर बेरोजगारों का प्रदर्शन शुरू हो गया। उनकी मांग थी कि जेल में बंद बेरोजगारों को रिहा किया जाए। उन पर दर्ज मुकदमे वापस हों और सभी भर्तियों की सीबीआई जांच हो। ताकि असल गुनहगार सामने आ पाए। दोपहर में वहां सीमित संख्या में बेरोजगार प्रदर्शन करते रहे।