बेकाबू डंपर दीवार से टकराया, बड़ा हादसा टला
ऋषिकेश(आरएनएस)। एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर मुनिकीरेती स्थित पीडब्ल्यूडी तिराहे पर दीवार से टकरा गया। हादसे में स्कूटी सवार दो युवक और तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी की जान बालबाल बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर से घायल चालक और परिचालक को बाहर निकाला। मौके पर ही उनका प्राथमिक उपचार कराकर ट्रैफिक को सुचारू किया गया। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात एक डंपर भद्रकाली से मुनिकीरेती तरफ आ रहा था। इसी बीच बाईपास मार्ग के ढाल पर डंपर अनियंत्रित होकर पीडब्ल्यूडी तिराहे पर दीवार से टकरा गया। दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो युवक और एक पुलिसकर्मी बालबाल बच गए। गनीमत रही कि व्यस्ततम तिराहे पर कोई वाहन डंपर की चपेट में नहीं आया। हादसा होते ही तिराहे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक गुरदेव सिंह निवासी श्यामपुर, हरिद्वार और परिचालक गुरुचरण निवासी वीरभद्र, ऋषिकेश को जख्मी हालत में बाहर निकाला। 108 सेवा के स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि डंपर के ब्रेक नहीं लगने से यह हादसा हुआ। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।