बीमारियों को दावत दे रहा जल संस्थान का पानी

बागेश्वर। बारिश होते ही बागेश्वर के लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति होने लगती है। गुरुवार की सुबह मजियाखेत, कफलखेत, तहसील मार्ग तथा आदर्श कॉलोनी में लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हुई। यह पानी न तो पीने लायक है और न नहाने लायक। लोगों का कहना है कि इस पानी से पीलिया से लेकर पेट संबंधी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने विभाग पेयजल के नाम पर गंदा पानी की आपूर्ति बंद करने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि बाारिश के चलते ग्रेविटी वाला पानी गंदा हो जाता है, जबकि पंपिंग योजना में इस तरह की शिकायत नहीं होती है।


Exit mobile version