बीडीसी बैठक देर से शुरू कराने पर प्रधान संगठन नाराज
बागेश्वर। क्षेत्र पंचायत गरुड़ की बैठक देर से शुरू होने पर ग्राम प्रधान संगठन ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन किया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र नई बैठक की तिथि तय नहीं कराई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट ने कहा कि बीडीसी बैठक न कराकर विकासखंड सभागार का उद्घाटन, कई योजनाओं का लोकार्पण व भूमि पूजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में एक बज गया। जबकि बैठक का समय 11 बजे था। दूरस्थ गांवों के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने घरों को चले गए। अधिकांश जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या को रखने का समय नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि संगठन ने इसके बहिष्कार के लिए खंड विकास अधिकारी को एक पत्र दिया, परंतु विकासखंड तंत्र की निरंकुश हठधर्मिता के बावजूद बीडीसी की मीटिंग करवाई गई। प्रधानगणों के पद, गरिमा एवं सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बीडीसी बैठक शीघ्र दोबारा नहीं हुई तो समस्त प्रधान विकासखंड में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है और ये लगातार चल रहा है। अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि विकासखंड किसी की जागीर नही है। उन्होंने कहा कि हमें भी जनता ने चुना है। हम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सुशीला बिष्ट, गोपाल राम, शंकर दत्त, गोपाल राम, पदम राम, राजन राम, विमला देवी, रणजीत रावत, पुष्पा देवी, कृपाल दत्त लोहुमी, महेंद्र सिंह, मनोज भट्ट, कृष्णा परिहार, हरीश सिंह जीना आदि मौजूद थे।