बीकॉम परीक्षा में नकल करते छात्र को पकड़ा

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार बीकॉम छठे सेमेस्टर का छात्र परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया। छात्र की कॉपी सील कर कार्रवाई के लिए विवि भेज दिया गया है। मंगलवार कॉलेज में 996 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 77 अनुपस्थित रहे। एमबीपीजी कॉलेज और महिला कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। अब नकलचियों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। परीक्षा प्रभारी डॉ. नवीन भगत ने बताया कि परीक्षा के दौरान जांच दल निगरानी कर रहा है। मंगलवार छठे सेमेस्टर का एक छात्र परीक्षा कक्ष में पर्ची से नकल करता पाया गया है। उसकी कॉपी निरस्त कर रिपोर्ट विवि भेजी गई है। छात्र को दूसरी कॉपी दी गई, जिसमें उसने नए सिरे से लिखा है। महिला कॉलेज में गुरुवार 72 छात्राओं ने परीक्षाएं दी। चार छात्राएं अनुपस्थित रहीं। कॉलेज में परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा से पहले कक्षाएं सेनेटाइज की महाविद्यालय में परीक्षा देने से पहले कॉलेज में सेनेटाइजेशन किया गया। नगर निगम टीम को बुलाकर हर कमरे को संक्रमण मुक्त कराया गया। हर पाली में परीक्षा छूटने के बाद यह प्रक्रिया पूरी की गई। छात्र संघ पदाधिकारी शुरुआत से इस व्यवस्था की मांग कर रहे थे। बच्चों को प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग भी की गई। मेडिकल टीम कॉलेज में तैनात एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ पदाधिकारियों का दबाव काम कर गया। मंगलवार कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रही। छात्र संघ पदाधिकारियों की मांग थी कि इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए कॉलेज में मेडिकल टीम की तैनाती की जाए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version