बीसीसीआई सीनियर महिला क्रिकेट: उत्तराखंड ने मुंबई को 43 रन से हराया

देहरादून। रविवार से बीसीसीआई सीनियर महिला क्रिकेट टीम के एक दिवसीय मुकाबले शुरू हुए। पुणे के आजम कैम्पस में उत्तराखंड की टीम ने मुंबई की टीम को 43 रन से हराकर चौंकाया। पुणे में खेले गए मुकाबले में इस जीत से उत्तराखंड को चार अंक प्राप्त हुए हैं।
टॉस मुबंई ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए पचास ओवर मे चार विकेट खोकर 229 रन का लक्ष्य मुबंई को दिया। उत्तराखंड की ओर से ओपनर बल्लेबाजों ने 27.1 ओवर में 97 रन की मजबूत शुरूआत दी। ओपनर नजमा ने 109 गेंद में 74, दूसरी ओपनर ज्योति गिरी ने 80 गेंदों में 48 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अंजू तोमर ने 29, सारिका कोहली ने 38, रीमा जिंदल ने 28 रन बनाए। मुबंई की ओर से जान्ह्वी ने दो विकेट लिए। मुंबई ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन उसे कायम नहीं रख पाए। इशा ओझा 19, आरएस चौधरी 36, वरुशाली भगत 25 और मंजरी ने 47 रन बनाए। पूरी टीम 45.5 ओवर में 186 पर ढेर हो गई। उत्तराखंड की ओर से अमिशा ने सर्वाधिक तीन, सारिका कोहली, अंजली कठैत ने दो-दो, राधाचंद, रीमा जिंदल, नजमा ने 1-1 विकेट झटका।