बाजपुर पुलिस ने दो सट्टेेबाजों को पकड़ा, नकदी व सट्टा पर्ची बरामद

काशीपुर(आरएनएस)। सुल्तानपुर पट्टी और दोराहा क्षेत्र से कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 21 हजार रुपए की नकदी, पर्ची, पेन और डायरी बरामद की है। प्रभाराी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोराहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव महेशपुरा मार्ग से महेश निवासी हरलालपुर से सट्टा पर्ची, पेन, डायरी और 1650 रुपए बरामद किए। सुल्तानपुर पट्टी पुलिस ने मोहल्ला नेतानगर निवासी संदीप शर्मा को 19850 रुपए की नकदी, पेन डायरी जब्त की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।