बाजपुर में नगरीय क्षेत्र में देखा गया गुलदार, लोगों में डर

काशीपुर(आरएनएस)। नगर के बीच में गुलदार देखे जाने से लोगों में डर का माहौल है। ये गुलदार बार-बार इस क्षेत्र में देखा जा रहा है। लोगों ने कई बार वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जंगलों का तेजी से कटान हो रहा है, जिस कारण जंगली जानवरों ने आबादी की ओर रूख करना शुरू कर दिया है। पहले ये जानवर जंगलों से सटे इलाकों में देखे जाते थे, लेकिन अब ये जानवर नगर में दिखने लगे हैं। इससे लोगों में डर का माहौल है। बीते कुछ दिन से गुलदार निरंकारी भवन के आसपास देखा जा रहा है। ये इलाका नगर का इलाका है, ऐसे में यहां आबादी भी ज्यादा है। वहीं गुलदार के दिखाई देने की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी है, लेकिन आरोप है कि सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है। इससे लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी है। रिवरडेल के सामने रहने वाले अचल कोरंगा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गुलदार दिखने की सूचनाएं हैं। उन्होंने बताया इस जानवर से अनहोनी का लगातार डर बना हुआ है।

शेयर करें..