बाजपुर के 4 किशोर बिना बताए गंगा स्नान को गए हरिद्वार, मिले

काशीपुर(आरएनएस)।  घर से बिना बताये गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे चारों किशोरों को पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। मंगलवार को एसआई सुनील कुमार ने चारों किशारों और अभिभावकों की काउंसलिंग की। रविवार को वार्ड 12 भौना कालोनी निवासी चार नाबालिग परिजनों को बिना बताये एक साथ कहीं लापता हो गए। रात भर जब किशोर घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की। उसके बाद किशोर हरिद्वार में हरकी पौड़ी क्षेत्र में मिले। उसके बाद हरिद्वार पुलिस ने किशोरों को चौकी में बैठाया। अभिभावकों के पहुंचने पर किशोर को उनको अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया। मंगलवार को एसआई सुनील कुमार ने सभी किशोरों और अभिभावकों को कोतवाली बुलाया। किशोरों को समझाया कि मन में कोई भी सवाल, कोई इच्छा अगर जागती है तो सबसे पहले माता पिता को बताओ। किशोरों ने बताया कि उनका प्लान एक सप्ताह पहले बना था। ये हजार रुपये लेकर हरिद्वार पहुंचे थे, जहां 500 रुपए खर्च हो और बाकी रुपए कहीं गिर गए। जब किशोर के पास पैसे नहीं रहे तो उन्होंने परिजनों को बता दिया। व्यापार मंडल प्रांतीय महामंत्री ललित कोछड़ वायटी ने किशोरों व अभिभावकों को एक दूसरे को समझन की बात कही।


Exit mobile version