बौंसाडी गांव में बनी गुलदार की दहशत

नई टिहरी(आरएनएस)।   प्रतापनगर ब्लॉक के बौंसाडी में ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की पांच सदस्य टीम ने गांव में गश्त कर ग्रामीणों को जागरूक किया। उधर, बुधवार को गुलदार के हमले में घायल हुई मीना देवी को हालात में अब सुधार होने लगा है। लंबगांव थाने से लगे नजदीक जंगल में चारापत्ती लेने गई बौंसाड़ी गांव की मीना देवी पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल महिला को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया था। जहां अब महिला की हालात में सुधार हो रहा है। लेकिन गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन दरोगा रविंद्र प्रसाद चमोली के नेतृत्व में देर शाम से ही घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में रात्रि गश्त करना शुरू कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से संपर्क करते हुए अकेले बाहर ना आने, अपने घरों के बाहर रात भर लाइट खुली रखने, घरों के आसपास झाड़ियों को काटने को कहा। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। वन विभाग की टीम में वन दरोगा ऋषभ रमोला, महेश लाल,राजेश लाल, मुकेश लाल आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version