बसोड़ी के ग्रामीणों ने पहली बार देखा ‘विधायक’

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के बसोड़ी गांव के ग्रामीणों ने आजादी के बाद किसी विधायक को पहली बार देखा । सोमवार को विधायक राम सिंह कैड़ा गांव पहुंचे। विधायक को अपने समक्ष देख ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सडक़ की समस्या प्रमुखता से रखी। साथ ही ईष्ट देव मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की। इस पर विधायक ने मंदिर के लिए 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि गांव के लिए जल्द सडक़ निर्माण होगा। इसके बाद उन्होंने पतलोट, डालकन्या, कुंडल, अधोड़ा, डूंगरी आदि गांवों का भ्रमण कर समस्याएं सुनीं। यहां प्रधान राम सिंह मेवाड़ी, नैनराम, बीडीसी सदस्य गोधन मेवाड़ी, खीम सिंह, सुरेश मेवाड़ी, जीवन कांडपाल, शिव मटियाली, ललित भट्ट, त्रिलोक पाल, कुंदन सिंह, त्रिलोक राम, कुंदन राम, दिनेश चंद्र, दौलत राम, पनीराम, हरीश राम, रामलाल आदि मौजूद रहे।