बेसिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने की मांग

नई टिहरी। बीएड प्रशिक्षित महासंघ ने बैठक कर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग की। भर्ती को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी। भगवान सिंह की अध्यक्षता में नई टिहरी में आयोजित बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार पर बेरोजगारों को लेकर नीती न बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती न होने से बेरोजगारों के सपने टूट रहे हैं। बीएड व टीईटी प्रथम पास बेरोजगारों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि भर्ती पर किसी भी प्रकार की रोक न होने के बाद भी सरकार ने इस भर्ती को रोक रखा है। जिससे बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा विभाग ने सरकार को भर्ती करने का प्रस्ताव काफी पहले भेज दिया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर शासन से रोक है, लेकिन रोक किस कारण है। यह कोई बताने को राजी नहीं है। यदि बेसिक शिक्षकों की भर्ती सरकार ने जल्द ही शुरू न की, तो बेरोजगार सड़कों पर आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर पंकज पांडे, सुर्यपाल सिंह, बबीता भट्ट, सतवीर सिंह रावत, आकाश देव रवांल्टा, शालिनी नेगी, रमेश खरोला, मुकेश कोठारी, रानी शाह आदि मौजूद रहे।