बेसिक स्काउट गाइड शिविर में दी जानकारी

पौड़ी।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव में डीएलएड के 7 दिवसीय बेसिक स्काउट गाइड शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजन किया गया। झंडा गीत के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। शिविर में स्काउट की स्थापना व उसके उद्देश्यों की जानकारियां दी गईं। जिसमें उन्हें टैंट निर्माण, विभिन्न प्रकार के रस्सी बंधन, विभिन्न गांठें बांधना, स्काउट प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार की तालियां बजाने आदि की जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने किया। इस मौके पर प्रादेशिक आयुक्त स्काउट राम सिंह नेगी, डायट स्काउट गाइड प्रभारी डा. महावीर सिंह कलेठा, केशर सिंह असवाल, शांति रतूड़ी, भुवन चंद्र, संजय भट्ट आदि शामिल रहे।