
एक्स-रे टैक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले दो दिनों के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल में एक्स-रे सुविधा बंद कर दी गई है। अस्पताल के दूसरे टैक्नीशियनों की कोरोना जांच कराई जा रही है। पूरा विभाग सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कारण अस्पताल में एक्स-रे सुविधा 48 घंटे तक बंद रहेगी। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है। 300 की जांच में 32 सरकारी कर्मचारी निकले पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच का काम लगातार जारी है। विभाग ने अब तक करीब 300 से अधिक लोगों की जांच कर ली है। इसमें 32 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बुधवार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित कई अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का सिलसिला जारी रखा है।

