
अल्मोड़ा। बेस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास शनिवार सुबह एक विशालकाय पेड़ की डाल वार्ड की ओर खतरनाक तरीके से झुकी हुई पाई गई। यह स्थिति भवन और उपचाराधीन मरीजों के लिए खतरा बन गई थी। सूचना मिलते ही प्रभारी एफएसओ लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में फायर स्टेशन अल्मोड़ा की रेस्क्यू यूनिट तुरंत अस्पताल पहुंची। आपदा प्रबंधन टीम के सहयोग से वुडन कटर और रस्सियों की मदद से झुकी हुई डाल को काटकर सुरक्षित तरीके से वार्ड की छत से हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद इमरजेंसी वार्ड को संभावित खतरे से मुक्त कर दिया गया। इस राहत कार्य में फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट के किशन सिंह, मुकेश सिंह, जीवन जोशी, लीला बिष्ट और स्वाती बोहरा शामिल रहे।