बैराज जलाशय से दो शव बरामद, एक की पहचान
ऋषिकेश। एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से दो शव बरामद किए हैं। इनमें से एक की पहचान अंकित मुखर्जी निवासी सूर्य सारणी बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की शव की पहचान के प्रयास में पुलिस जुट गई है। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार को उनकी टीम गंगा में हाल के दिनों में डूबे लोगों की तलाश में सर्च ऑपेरशन चला रही थी। इसी बीच बैराज जलाशय में दो शव तैरते हुए दिखाई दिए। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को गंगा के पानी से बाहर निकाला। बताया कि एक युवक की पहचान अंकित मुखर्जी के रूप में हुई। मृतक 12 मार्च को शिवपुरी से कुछ दूरी पर गोल्फ कोर्स रैपिड पर राफ्ट पलटने के दौरान गंगा की तेज बहाव में डूब गया था। राफ्टिंग के दौरान पहने हेलमेट से राफ्टिंग गाइडों ने उसकी शिनाख्त की है। बताया की दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई। शव युवक का है। फिलहाल दोनों शव को एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है।