बैराज जलाशय में मिला बुजुर्ग का शव

ऋषिकेश। बैराज जलाशय में एसडीआरएफ की टीम को एक बुजुर्ग का शव मिला। इसके बाद टीम ने लक्ष्मणझूला पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंची पुलिस को शव सौंपा। शव कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पहचान के प्रयास तेज किए। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं के मुताबिक शव मिलने की सूचना आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को दी गई। इस दौरान ऋषिकेश पुलिस के माध्यम से मृतक की पहचान कुंवर सिंह (75) पुत्र गिरधर सिंह नेगी निवासी प्रगति विहार, ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि उनकी शिनाख्त साले विजेंद्र नेगी निवासी ग्राम विडोन, चंबा, टिहरी ने की। पूछताछ में विजेंद्र ने बताया कि कुंवर सिंह की दिमागी हालत काफी समय से खराब चल रही थी। वह बुधवार को बाल कटवाने के लिए दोपहर में घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। खोजबीन में वह सीसीटीवी फुटेज में त्रिवेणीघाट पर नजर आए थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।