Site icon RNS INDIA NEWS

बरोटीवाला में 100 लोगों को लगाई वैक्सीन 

 सोलन। स्वास्थ्य खण्ड चंडी के तहत शुक्रवार को बरोटीवाला में 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब एक सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। बीडीसी मेम्बर सुदामा दरोच ने बताया कि सुबह 11 बजे बरोटीवाला में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया। जो दोपहर बाद तक चलता रहा जसमे करीब एक सौ लोगो को यह वेक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. नीलम के नेतृत्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना, आशा, रजिया, कमला, हुस्न व बानो टीम में इस कार्य मे डटे रहे। सुदामा ने यहां पर यह वैक्सीन
लगाने के लिए दूंन हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी व स्वास्थ्य विभाग खण्ड चंडी का आभार जताया। सुदामा ने पंचायत के लोगो से आह्वान किया कि वह इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए वेज़ीन जरूर लगाएं। तथा कोविड के नियमो का पालन करे।

Exit mobile version