बारिश से रानीधारा में लोगों के घरों में घुसा मलबा, सीवर लाईन कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश

अल्मोड़ा। विगत रात्रि हुई तेज बारिश से रानीधारा क्षेत्र में सड़क से लगते कई घरों में मलबा और पानी भर गया जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय सभासद एवं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू सूचना मिलने पर सुबह से ही रानीधारा क्षेत्र में डटे रहे। लोगों का कहना है कि रानीधारा सड़क में बन रही सीवर लाईन का कार्य संतोषजनक नहीं हो रहा है। कार्यदाई संस्था द्वारा सीवर लाईन डालने के नाम पर सड़क तो पूरी खोद दी गई लेकिन इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया, जिससे सड़क की सारी मिट्टी और मलवा उनके घरों में भर गया। मौके पर पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि वे पूरी तरह से लोगों से सहमत हैं। उनके द्वारा अनेकों बार सीवर लाईन डालने वाले सम्बन्धित विभाग एवं ठेकेदार से इस बारे में कहा गया परन्तु सभी बेपरवाह बने हैं जिसके परिणामस्वरूप बीती रात हुई तेज बारिश में सड़क का मलवा और पानी लोगों के घरों में भर गया। सड़क की स्थिति भी इतनी खराब है कि लग रहा यह सड़क ना होकर कोई नाला हो। स्थानीय प्रभावित लोगों का कहना है कि सीवर लाईन पड़ने से उनके घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि बरसात और होती है तो उन्हें अनहोनी की आशंका है। सभासद ने कहा कि अगर सीवर लाईन डालने वाले ठेकेदार ने अपना काम तरीके से किया होता तो आज यह नौबत नहीं आती। सड़क की मिट्टी लोगों के घरों में भरने की घटना को उन्होंने स्पष्ट तौर पर ठेकेदार की लापरवाही बताया‌। जिन लोगों के घरों में मलबा घुसा उन्होंने स्वयं के खर्च पर मजदूर लगाकर अपने घरों से मलबा साफ करवाया। प्रेस से बातचीत करते समय महिलाएं भावुक होकर रोने लगी। उनका कहना था कि यदि इस सीवर लाईन के मलबे के कारण उनके मकानों को नुकसान पहुंचता है तो इसके लिए सीवर लाईन डालने वाले ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि यदि शीघ्र सम्बन्धित विभाग, नगरपालिका और प्रशासन ने रानीधारा का संयुक्त निरीक्षण कर स्थाई समाधान नहीं निकाला तो वे स्थानीय जनता के साथ आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इसके साथ ही सीवर लाईन का कार्य भी संतोषजनक ना होने पर उन्होंने सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की।


Exit mobile version