बारिश से जौनसार में एक दर्जन से ज्यादा रोड बंद

साहिया। जौनसार बावर क्षेत्र में रविवार देर रात और सोमवार दिन भर हुई बारिश ने ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। पिछले सप्ताह हुई बारिश से बंद हुए मार्गों पर दो दिन पहले ही यातायात बहाल हुआ था। लेकिन यहां एक बार फिर लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मार्ग समेत पंद्रह प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। जिनमें से दस लोनिव चकराता के अधीन और पांच पीएमजीएवाई कालसी के अधीन हैं।मार्ग बंद होने से ग्रामीण फिर अपने घरों में ही कैद होने को मजबूर हो गए हैं। दो दिन पहले मार्ग खुलने से ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलें मंडी तक पहुंचने की उम्मीद जगी थी, लेकिन रविवार रात हुई बारिश ने ग्रामीणों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। ग्रामीण संतराम, सबल सिंह, पुष्कर सिंह, मोहनलाल, प्रताप सिंह, भूपाल सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से नगदी फसलें घरों और खेतों में ही बर्बाद हो रही हैं। खेतों में खड़ी फसलों को भी ज्यादा बारिश से नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण अपने आवश्यक कार्यों के लिए तहसील और ब्लॉक मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बरसात में गांवों में कोई दुर्घटना होने पर मदद पहुंचने में भी देरी हो सकती है। ग्रामीणों ने जल्द सभी बंद मार्गों पर यातायात बहाल करने की मांग की है। ये मार्ग हैं बंद: लोनिवि साहिया के अधीन आने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग, शहीद सुरेश तोमर मोटर मार्ग, बिजऊ-कुइथा-खतार, बबड़ीधार-लुहुन बैंड, ढलीन-सकरौल, मीनस-अटाल, शंभू की चौकी-पंजिया बनसार, मुंशी घाटी-धौरा, साहिया-क्वानू और नराया-लोरली मोटर मार्ग। पीएमजीएसवाई कालसी के अधीन आने वाले शिलीखंड-कुनैन मोटर मार्ग, माख्टी-पोखरी, बायला और पंजिया मोटर मार्ग।