बारिश से हुआ मौसम सुहाना

मसूरी। पर्यटन नगरी में गुरूवार को मौसम पल पल बदलता रहा। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक धूप खिली रही। अपराहन तीन बजे करीब अचानक मौसम के करवट बदलते ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में चारों ओर कोहरा छा गया व शहर में तेज बारिश के साथ ही हल्के ओले गिरने से जहां हल्की ठंड बढ गई वहीं बारिश के कारण शहर की अधिकांश नालियों के चोक होने के कारण नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर आ गया,जिससे पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतें हुई।
वहीं सांम पांच बजे करीब बारिश के रूकने के बाद मौसम खुल गया,जिसके बाद बड़ी संख्या में पर्यटक मालरोड पर यहां के खुशनुमा मौसम का आनंद लेते हुए नजर आये। इस मौके पर मालरोड़ पर घुम रहे पर्यटक श्वेता सिंह ने का कहना था कि यहां पर सुबह से लेकर दोपहर तक गर्मी का एहसास हो रहा था,लेकिन अपराहन तीन बजे के बाद मौसम के करवट बदलते ही यहां पर बारिश के साथ ही हल्के ओले गिरने से मौसम काफी ठंडा हो गया,जिसका वे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version