बारिश के कारण रोडवेज को साढे पांच लाख का घाटा

चम्पावत। भारी बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच दो दिन बंद रहा। जिस कारण पहाड़ों पर बस सेवा ठप रही। इससे परिवहन निगम को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। इन दो दिनों में रोडवेज को साढ़े पांच लाख का नुकसान हुआ है। रोडवेज के स्टेशन प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार बारिश के दौरान दो दिन तक एनएच बंद होने से टनकपुर के लिए बसों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली, देहरादून, बरेली के लिए छह बसों का संचालन किया गया है। हाईवे बंद होने से अधिकतकर बसें टनकपुर में ही फंसी रहीं। उन्होंने बताया कि बसों के संचालन न होने के कारण करीब साढे पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मंगलवार से बसों का संचालन सुचारु रुप से किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को रोड खुलने की जानकारी न होने के कारण यात्रा नहीं कर पाए।


Exit mobile version