बारिश से चकराता कालसी में हुए नुकसान की डीएम ने की समीक्षा

देहरादून। चकराता और कालसी क्षेत्र में बीते 25 सितंबर को हुई भारी बारिश से नुकसान की शुक्रवार को डीएम ने समीक्षा की। उन्होंने राहत कार्य, नुकसान के आंकलन और राहत राशि वितरण की जानकारी ली।
डीएम ने स्थानीय अधिकारियों बैठक के लिए कार्यालय स्थित सभागार में बुलाया। जबकि, मौके पर काम में लगे लोग वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामप्रधान और जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल माध्यम से सीधे संवाद कर क्षेत्र में हुई क्षति का आंकलन किया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी चकराता, कालसी, तहसीलदार चकराता, बीडीओ चकराता, कालसी सहित लोनिवि, जल सस्थान, एनएच, पीएमजीएसवाई, पशुपालन विभाग ,कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षति का आंकलन करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी को क्षेत्रों में तहसीलदार, पटवारी, कृषि विभाग, सिंचाई, बीडीओ की टीम बनाकर क्षेत्रों में क्षति का आंकलन करते हुए तत्काल मुआवजा वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को मुख्य मार्गों-संपर्क मार्गों को युद्धस्तर पर खोले जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कालसी ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, ग्रामप्रधान नराया श्रीचंद, मेंद्रत रमेश डोभाल, खरोड़ धर्मदत्त डिमरी, लोरली राजेंद्र सिंह राणा, लाबां बाबी चौहान, हरिपुर जवाहर सिंह, आदि जुड़े।


Exit mobile version