बारिश में सड़कों पर जलभराव, कीचड़ में फिसल कर गिर रहे लोग

हरिद्वार(आरएनएस)। धर्मनगरी में बुधवार रात शुरू हुई बारिश गुरुवार को दिन भर जारी रही। बारिश के कारण ज्वालापुर और कनखल की सड़कों पर जलभराव हो गया। सुबह को लोग बारिश में भीगते हुए जलभराव से गुजरने को मजबूर रहे। साथ ही पुराने औद्योगिक क्षेत्र, उत्तरी हरिद्वार की कई कालोनियों, मोतीचूर दुधाधरी मुख्य मार्ग और जगजीतपुर में टूटी सड़कों पर बारिश से कीचड़ हुआ। इस दौरान कीचड़ में कई लोग फिसल कर गिर गए। वहीं गुरुवार को धर्मनगरी में पूरा दिन लोगों को बारिश ने परेशान किया। गुरुवार को सुबह के समय हलकी बारिश में ज्वालापुर और कनखल की सड़कों पर जलभराव की समस्या बन गई। इस दौरान स्कूली बच्चों, अभिभावकों, कर्मचारियों और अपने जरूरी कार्यों से जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश के कारण सुबह के समय बाजार देरी से खुले। दुकानदार को भी अपनी दुकानों तक पहुंचने के लिए बारिश रुकने की प्रतीक्षा करनी पड़ी। बारिश के दौरान दुकानों के आगे पानी, कूड़ा और कचरा जमा हो गया। सड़कों से पानी की निकासी होने के बाद व्यापारियों को दुकानों के आगे जमा कचरे और कूड़े को साफ करना पड़ा। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार, गुरुद्वारा रोड़, पुरानी सब्जी मंडी, सुभाषनगर में सड़कों पर जलभराव हो गया। साथ ही कनखल की रविदास बस्ती, लाटोवाली, कनखल थाना रोड और ज्वालापुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान रहे। वहीं शहर में सीवर लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। इस कारण बारिश के दौरान टूटी सड़कों पर कीचड़ बन रहा है। कीचड़ से गुजरने पर लोग फिसल कर गिर रहे है। गुरुवर को भी शहर में लोग टूटी सड़कों पर मिट्टी से बने कीचड़ से परेशान रहे। पुराने औद्योगिक क्षेत्र में दो लोडर वाहन कीचड़ में फंस गए। मोतीचूर दुधाधरी मुख्य मार्ग पर 02 लोग और जगजीतपुर 05 लोग दोपहर तक कीचड़ में फिसल कर गिर गए। महानगर व्यापार मंडल ने सीएम से शिकायत की हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि बारिश में सड़के बैठ रही है। कीचड़ में गिरकर लोग चोटिल हो रहे है। अनुभवहीन कार्यदाई संस्था शहर में सीवर लाइन बिछाने का काम गुणवत्ता से नहीं कर रही है। बताया कि मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई है। साथ ही जिला प्रशाशन उत्तराखंड सरकार से अनुभवहीन एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की गई है। बताया कि कई महीनों से टूटी सड़के और सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे लोगों को चोटिल कर रहे है। रेलवे अंडरपास में भरा बारिश का पानी हरिद्वार(आरएनएस)। बारिश के कारण ज्वालापुर रेलवे अंडरपास पर बारिश का पानी जमा हो गया। जलभराव की वजह से अंडरपास से होकर गुजरने वालें लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। सड़क पर जाने के लिए लोगों को दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ा। कहा कितनी हुई बारिश हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार में 15 एमएम, लक्सर में 35 एमएम, रोशनाबाद में 13 एमएम, भगवानपुर 27 एमएम और रुड़की में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई।