19/02/2024
बारिश के बाद ठंड में हुआ इजाफा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में सोमवार को मौसम ने एकाएक करवट बदल ली। सुबह हलकी धूप के साथ धुंध छाई हुई थी तो दोपहर को मौसम ने बादलों की करवट ओढ़ ली। दोपहर बाद हलके फुल्के बारिश के छींटे पड़ने लगे, जिसके बाद ठण्ड में इजाफा हुआ। दरअसल, इन दिनों मौसम के रुख में बदलाव आ रहा है। बीते रविवार को भी सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। बादल छाने से रविवार को भी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। रविवार के बादलों से निजात नहीं मिली थी कि सोमवार को बारिश ने लोगों को फिर से सर्द हवाएं महसूस करा दी। शाम को लोग अंगीठी, हीटर सकते नजर आए।