बारिश और ओले गिरने से आम की फसल को नुकसान
रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा में सोमवार सुबह बारिश के साथ ओले पड़ने से जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं ओलों का असर आम के बागों में पड़ा है। बारिश खटीमा में सभी जगह हुई, लेकिन ओले झनकट, पहेनिया, प्रतापपुर क्षेत्र में पड़े। एडीओ उद्यान निशा खोलिया ने बताया कि इसका असर आम की फसल पर पांच प्रतिशत खराब हुई है। अगर बारिश, ओलों के साथ ही अगर हवा भी चलती तो अधिक नुकसान होता। थारू राइका के वैधशाला प्रभारी एनएस रौतेला ने कहा कि सोमवार को 12.5 एमएम बारिश रिकोर्ड की गई है। जबकि बीते शनिवार को 14 एमएम बारिश रिकोर्ड की गई थी। रौतेला ने बताया कि इस मौसम में यह पर्याप्त बारिश है। खटीमा में एक घंटा बारिश हुई, लेकिन झनकट क्षेत्र में ओले भी पड़े हैं। रौतेला ने कहा कि आगे और भी बारिश होने की संभावना है। बारिस से जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं धान की तैयारी कर रहे किसानों के खेत जुताई के लिए बेहतर हो गए हैं।