बर्फबारी होने से धनोल्टी व आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही शुरू

नई टिहरी(आरएनएस)।  लंबे समय बाद हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। बर्फबारी होने से धनोल्टी व आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। जिले के प्रतापनगर, धनोल्टी व घनसाली के दूरस्थ क्षेत्रों में बुधवार रात हुई बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई है। बुधवार रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। खेतों में नमी आने से किसानों को राहत मिली है। सेब, आड़ू और खुमानी के बागवान भी खुश हैं। देवप्रयाग में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक बारिश हुई। बारिश से महीनों से छाई धुंध भी छंट गई है। सुरकंडा माता मंदिर परिसर और चंद्रबदनी मंदिर परिसर में बर्फबारी होने से श्रद्धालु भी खासे खुश नजर आये।