12/08/2023
बरेली से स्मैक ला रहा आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। नशा तस्करी में संलिप्त बरेली के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसकी पहचान कदीर अहमद पुत्र फकीर बक्स निवासी भगवान धिमरी, इज्जतनगर बरेली के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष आईपीएस प्रशिक्षु जितेंद्र मेहरा के मुताबिक आरोपी कदीर को खांड गांव के पास रेलवे फाटक से पकड़ा गया। आरोपी स्मैक ऋषिकेश और देहरादून के इलाकों में बेचता है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआई बिनेश कुमार, कांस्टेबल अमित सैनी और मुकेश आदि शामिल थे।