बरेली से स्मैक खरीदकर ला रहे दो गिरफ्तार, कार सीज
ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने बरेली से स्मैक खरीदकर ला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्जकर कार सीज कर दी है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे की रोकथाम को लेकर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी की तहत बुधवार रात पुलिस क्षेत्र में चेकिंग पर थी। इस दौरान रेलवे अंडर पास रायवाला के पास एक कार हरिद्वार की तरफ से आ रही थी। उसके चालक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कार को रोक लिया। जिसमें दो लोग बैठे थे। उनके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सचिन कुमार कश्यप निवासी रानीपोखरी, रजनीश पंवार निवासी नागाघेर, रानीपोखरी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारा के मुताबिक दोनों युवकों ने बताया वे स्मैक बरेली से खरीदकर लाये हैं, वे डोईवाला क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में स्मैक बेचते हैं। दोनों पर एनडीपीएस ऐक्ट में पहले भी अन्य थानों में केस पंजीकृत हैं। बताया कि पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
स्मैक के साथ एक धरा: ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 8.25 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिस पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चेकिंग के दौरान गुलाटी प्लॉट गंगानगर के पास बृजभूषण सिंह रावत निवासी एफ1 विस्थापित कालोनी, इंदिरानगर, ऋषिकेश को पुलिस ने पकड़ा। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।