बाराती की पीटकर हत्या करने में पांच आरोपी गिरफ्तार

रुडकी। कलियर क्षेत्र से लक्सर के अकौढा खुर्द बारात में आए तीस वर्षीय युवक की लाठियों से पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह में से पांच आरोपियों को बीती रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को मेडिकल कराने के बाद पांचों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मौहम्मदपुर पांडा (कलियर) के युवक की बीती 7 जुलाई को लक्सर के अकौढा खुर्द में बारात आई थी। शादी समारोह के दौरान डीजे पर मनपसंद गाने की फरमाइश को लेकर गांव के युवकों का बारातियों से विवाद हुआ। इसके बाद युवकों ने बारातियों पर हमला कर दिया था। इसमें दूल्हे का चाचा बसंत (30) पुत्र नैन सिंह की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य चोटिल हए थे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के भाई सुनील ने अकौढा खुर्द के छह युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बीती रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाल के साथ एसएसआई मनोज सिरोला और एसआई मनोज नौटियाल की टीम ने इनमें से रजनीश पुत्र ओम सिंह, अमन पुत्र जसवीर, कार्तिक पुत्र राजबीर, अंकुर उर्फ मि_ू पुत्र बिजेंद्र व रोहित उर्फ खली पुत्र राजेश को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि छठा आरोपी अक्षय पुत्र पप्पू फरार है। शुक्रवार सुबह मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने पांचों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। विवेचना कर रहे कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि विवेचना में नामजद आरोपियों के अलावा भी कुछ युवकों की संलिप्तता पता चली है। उनको भी जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।