बारात घर से अवैध कब्जा हटवाया

नई टिहरी। देवप्रयाग नगर के समीप स्थित बागी गांव के निवासियों ने बारात घर और महिला मिलन केंद्र पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। ग्रामीण करीब 16 माह बाद बारातघर से अवैध कब्जा हटवाने में सफल हुये है। महिला मिलन केंद्र पर अवैध कब्जा बने होने से ग्रामीणों की मुश्किल बनी हुई है। बागी गांव निवासी सुरेंद्र दत्त मिश्रा ने इस संबंध में बीडीओ देवप्रयाग को ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन भेजा है, ज्ञापन में बताया कि कुछ दबंग लोगों द्वारा बागी गांव में ब्लॉक द्वारा बनाए गए बारात घर और महिला मिलन केंद्र पर जबरन कब्जा किया गया था। जिसके कारण गांव में होने वाली शादियों के लिए मुश्किलें बनी रहती थी। बीडीओ देवप्रयाग ने इस बाबत कार्यवाही करते हुये बारात घर से 16 माह बाद कब्जा हटवाया। लेकिन बारात घर पर आधा अधूरा काम होने के कारण ग्रामीणों के सामने अभी भी दिक्कतें हैं। महिला मिलन केंद्र पर अभी भी अवैध कब्जा होने से महिलाएं अपने कार्यक्रम कर पा रही हैं। बागी के ग्रामीणों ने बीडीओ से महिला मिलन केंद्र से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।


Exit mobile version