बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारियों को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन मनमोहन लांबा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी को पद नहीं जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन मनमोहन लांबा ने बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, महासचिव नरेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव लाल सिंह मटैला, ऑडिटर मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील पयाल और पुस्तकालयाध्यक्ष आरती मित्तल को शपथ दिलायी। बार काउंसिल चेयरमैन ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं ने उनके प्रति जिम्मेदारी निभाने वाले पदाधिकारियों को चुना है। लिहाजा सभी पदाधिकारी इस जिम्मेदारी का पूरी तरह ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को समाज में एक इज्जत की दृष्टि से देखा जाता है, जिसकी गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार काउंसिल के चेयरमैन को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी खुशहाल सिंह कलूड़ा, सहायक चुनाव अधिकारी नवीन रावत दौरान, राजीव खेड़ा, पूर्व महासचिव सुनील नवानी, सीबी हटवाल, मनीष बिजल्वाण, ऋषि अंथवाल, अजय ठाकुर, अतुल यादव, महेश शर्मा, राज कौशिक, अमित वत्स, आशीष बहुगुणा, अमित अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, मनोज पंवार, राकेश पारछा, पुष्कर बंगवाल, लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version