बार अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में जांच की मांग

काशीपुर। अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की भूमिका की जांच कराए जाने की मांग की है। डीएम को भेजे पत्र में अधिवक्ता संजीव ने कहा है कि 11 अगस्त को पुलिस ने काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी को आपराधिक गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया था, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार उन धाराओं में गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस ने बार अध्यक्ष को धारा 41 ए का नोटिस उपलब्ध नहीं कराया। बार अध्यक्ष की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए पुलिस ने जानबूझ कर उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने रिमांड खारिज कर दी। वहीं पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद एफआईआर को सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन नहीं डाला। संजीव ने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version