बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट
सुरक्षा गार्ड न होने पर एटीएम होगा बंद: सीओ
ऋषिकेश। शहर के बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। मंगलवार को पुलिस ने बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा। सुरक्षा गार्ड न होने पर एटीएम को पुलिस तीन दिन के भीतर बंद कर देगी। मंगलवार को कोतवाली परिसर में सीओ डीसी ढौंडियाल ने शहर के तमाम बैंकों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन शुरू हो गया। लिहाजा बैंकों में भी सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। बैंक के अंदर ग्राहकों के आने के दौरान सुरक्षा गार्ड सभी पर नजर रखें। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए। इसके अलावा सीओ ढौंडियाल ने एटीएम में सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तैनात करने को कहा। सुरक्षा गार्ड न होने पर तीन दिन के भीतर एटीएम बंद करने की चेतावनी भी दी। बैंक में एक व्यक्ति को नियुक्त करने कहा गया। वह अपराध होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देगा। उन्होंने बताया कि ग्राहक के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर बैंक डिस्प्यूट फार्म भरवाया जायेगा। बैंकों में पार्किंग व्यवस्था करने को निर्देशित किया। बैंक में साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता बैनर लगाए जाएंगे। जिस पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अंकित होगा। मौके पर कोतवाल रवि सैनी, एसएसआई डीपी काला भी उपस्थित रहे।