09/10/2021
बैंकों में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती पर रोक हटाने की मांग
देहरादून। देवभूमि बेरोजगार मंच ने उत्तराखंड डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंकों में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग बेरोजगारों ने की है। कोऑपरेटिव बैंकों में 412 सहयोगी गार्ड की भर्ती निकाली गई थी। जिसमें हजारों बेरोजगारों ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में धांधली का आरोप लगने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। और एसआईटी जांच के निर्देश दिए थे। तभी से भर्ती अधर में फंसी हुई है। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि सात महीने गुजर जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू नहीं की गई।