बैंक में फॉयर अलार्म बजने से मची अफरा-तफरी

विकासनगर। शुक्रवार रात छावनी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में फॉयर अलार्म बजने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सूचना पर पहुंचे पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों और बैंक स्टॉफ ने बैंक में कोई आगजनी की घटना न होने पर राहत की सांस ली। शुक्रवार रात करीब नौ बजे अचानक पंजाब नेशनल बैंक से फायर सायरन की आवाज आने लगी। बैंक से फॉयर अलार्म की आवाज आने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर बैंक की ओर भागने लगे। इस दौरान लोगों ने फोन से थाना पुलिस और बैंक कर्मियों को भी सूचना दी। जिसके तुरंत बाद बैंक स्टॉफ और पुलिस के जवान बैंक पहुंच गये। उन्होंने बैंक का दरवाजा खोला, तो पूरा बैंक धूएं से भरा हुआ था। जिसके कारण अलार्म बज रहा था। बैंक में काफी खोजबीन के बाद भी कहीं आग नहीं मिली, तो लोगों ने राहत की सांस ली। सब इंस्पेक्टर निखिल देव चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला कि बैंक के ऊपर स्थित एक रिहायशी मकान में परिवार ने ठंड से बचने को आग जलाई हुई थी। उक्त मकान और बैंक के फायर प्लेस की चिमनी जुड़ी होने के चलते धुआं बैंक में भर गया था। जिसके बाद फॉयर सायरन बजने लगा। बताया कि उक्त व्यक्ति को चिमनी ठीक करने की हिदायत दी गई है।