बैंक के अंदर तीन लाख की टप्पेबाजी

रुड़की। गागालहेडी मार्ग स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अस्थाई कर्मचारी के बैग में रखी करीब तीन लाख की नगदी को टप्पेबाजों ने उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जांच की। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति और एक बच्चा नजर आ रहा है। गागालहेडी तिराहे के समीप यूनियन बैंक है। यहां दोपहर बाद अस्थाई कर्मचारी धीरेंद्र आया। किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ नगदी उन्हें बैंक में जमा करनी थी। बैग में 3 लाख 2 हजार रुपए रखे थे। जिस समय वह पैसे जमा कराने आए तब भीड़ लगी थी। उन्होंने बैग को पास में रख दिया। इस दौरान एक युवक एक बच्चे की मदद से नगदी भरे बैग को वहां से उठाकर फरार हो गया। पैसे जमा करने के लिए वह बैग के पास पहुंचा तो बैग गायब मिला। बैंक के अन्य कर्मचारियों व बैंक में पहुंचे लोग भी तलाश में जुट गए। बैंक के कर्मचारियों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें एक व्यक्ति एक बच्चे की मदद से बैग ले जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। उनकी पहचान की कोशिश चल रही है। उपनिरीक्षक दीपक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।