बंजारावाला में शहीद द्वार का शिलान्यास

देहरादून। शहीद जीत बहादुर थापा के नाम से बंजारावाला के टीकाराम चौक पर द्वार बनेगा। शनिवार को भाजपा नेता वीर सिंह पंवार ने इस द्वार का शिलान्यास किया। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद द्वार का काम शुरू हो गया है।
भाजपा नेता वीर सिंह पंवार ने बताया कि 37 वर्षीय जीत बहादुर थापा 11 जून 2017 को बारामुला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके दो बड़े भाई भी सेना में हैं, उन्हीं से प्ररेणा लेकर उन्होंने देश सेवा का रास्ता चुना था। कहा कि त्रिवेंद्र रावत ने सीएम रहते हुए उनके नाम से द्वार बनाने की घोषणा की थी, जिस पर आज से काम शुरू हो गया है। इस मौके पर पार्षद नीलम उनियाल, शहीद की माता सावित्री देवी थापा, पत्नी रानी थापा, बेटी मानवी थापा, बेटा प्रतीक थापा, शोभा थापा, कुसुम थापा, थापा पार्वती थापा, अनीता लिंबू, पूनम गुरंग, अनीता साही, ईश्वर सिंह थापा, देवेंद्र गुरंग, गंगा साही, भीम बहादुर थापा, भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, एनपी डबराल, कांता सिंह भंडारी, विकास पंत आदि मौजूद रहे।