Site icon RNS INDIA NEWS

बांग्लादेश में भूस्खलन ने मचाई भयंकर तबाही, 9 लोगों की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त

ढाका। बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी शहर कॉक्स बाजार में बुधवार भारी बारिश के कारण रोहिंग्या शिविरों में भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हो गयी और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
अतिरिक्त शरणार्थी राहत एवं प्रत्यावर्तन आयुक्त मोहम्मद समसुद्दुजा ने संवाददाताओं को बताया कि भूस्खलन ढाका से लगभग 292 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कॉक्स बाजार जिले के शिविर संख्या नौ और 10 में हुआ। उन्होंने बताया कि रोहिंग्या लोग कॉक्स बाजार जिले के 33 शिविरों में रह रहे हैं, जहां मंगलवार से भारी बारिश हो रही है। समसुद्दुजा ने बताया कि अधिकारी जोखिम भरी पहाड़ी ढलानों पर रह रहे लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के पहाड़ी इलाकों में भारी मानसून के दौरान अक्सर भूस्खलन होता है, जो आमतौर पर जून से सितंबर तक चलता है।


Exit mobile version