15/06/2021
बनेड़ी में मिला घायल बारहसिंगा
सोलन(अर्की)। वार्ड नं -1 के बनेड़ी में एक घायल बारहसिंगा मिला है। जिसे वन विभाग कर्मियों द्वारा उपचार के बाद वाइल्डलाइफ के हवाले कर टूटीकंडी हॉस्पिटल भेज दिया गया। डीएफओ कुनिहार एचके गुप्ता ने बताया कि कल शाम लगभग 7 बजे के करीब गांव के लोगों ने विभाग के कर्मियों को फोन द्वारा सूचित किया गया कि घायल बारहसिंघा सड़क में गिरा है। वन विभाग कर्मी तुरंत मौके पर पहुँचे तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार करवाया गया। तथा उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए वाइल्डलाइफ विभाग को सूचित कर उनके हवाले कर दिया।