बंदियों के लिए होगी अलाव की व्यवस्था
नई टिहरी। मौसम की बढ़ती सर्दी नई टिहरी जेल के बंदियों पर भारी पड़ रही है। जिसे देखते हुए जेल अधीक्षक ने बंदियों ने बढ़ती सर्दी के बीच अलाव की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। नई टिहरी जेल के अधीक्षक रामेश्वर सिंह राणा ने बताया कि नई टिहरी जेल क्षेत्र में सर्द मौसम में ठंड काफी तेज होती है। ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब की ओर से प्रो एसपी काला ने नई टिहरी जेल के बंदियों के लिए 60 कंबलें उलबध करवाई हैं, जो कि टिहरी जेल के बंदियों को वितरित की है। कंबलों से काफी राहत बंदियों को मिली है। नई टिहरी जेल में 230 बंदी हैं। जिन्हें देखते हुए आने वाले समय में ठंड तेज होने के चलते अलाव की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मदद से प्राप्त लकड़ियों की मदद से अलाव की व्यवस्था बंदियों के लिए की जायेगी। ताकि सर्दी के पौष व माघ के महीनों में कैदियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।