बंदीरक्षक परीक्षा में मयंक और संजना टॉपर

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जेल बंदीरक्षक परीक्षा-2022 का अंतिम चयन परिणाम श्रेष्ठताक्रम में जारी कर दिया गया है। बंदीरक्षक के पदों पर मयंक ने प्रथम स्थान, मंगल सिंह मेहर ने द्वितीय और सचिन राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि महिला बंदीरक्षक के पदों पर संजना ने प्रथम, दीक्षा निधि ने द्वितीय और दीपा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 15 नवंबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 के अंतर्गत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि जेल बंदीरक्षक के 261 पदों पर और महिला बंदी रक्षक के 24 पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम श्रेष्ठताक्रम में जारी कर दिया गया है। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची के साथ ही चयन परिणाम के क्रम में प्रतीक्षा सूची, कट ऑफ मार्क्स एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आदि की सूचना भी अपलोड कर दिए गए हैं। शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक तथा लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के योग से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम श्रेष्ठताक्रम में घोषित किया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!