बंदरों के उत्पात से काश्तकार परेशान

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं क्षेत्र में बंदरों के लगातार बढ़ते उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं। बंदरों ने ग्रामीणों के आम के बगीचों व पुलम, खुमानी को भारी नुकसान पहुंचाया है। बंदर फलों में दांत लगाकर उन्हें बरबाद कर रहे हैं, इससे बागवान परेशान हैं। बीडीसी सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि आम के अलावा पुलम, नाशपाती, खुमानी सहित अन्य फलों को तोडक़र बर्बाद कर जा रहे हैं। खेतों में मक्का एवं धान के पौधों को भी इनके द्वारा तोड़ मरोड़ दिया जा रहा है। भगाने पर ग्रामीणों को काटने व झपटने आ रहे हैं। बताया पूर्व बीडीसी बैठक में प्रमुखता से इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष रखा गया था। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बंदरों को पकडऩे की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द बंदरों को पकडऩे की पहल नहीं की गई तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर धरने पर बैठेंगे।