बंदरों व आवारा पशुओं को कालामुनि में छोड़ने पर रोष
पिथौरागढ़। बंदरों व आवारा पशुओं को नगर पालिका परिषद मुनस्यारी कालामुनि क्षेत्र में छोड़ रही है। जिससे क्षेत्रीय काश्तकारों में नगर पालिका के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों ने डीएम को पत्र लिख जांच की मांग करते हुए आवारा पशुओं व बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने डीएम डॉ विजय कुमार जोगदण्डे को पत्र लिख भेजा है। जिसमें बताया है कि लोगों के दबाव के कारण नगर पालिका मुनस्यारी बाजार से आवारा पशुओं को तो ले जाती है, मगर उन्हें कालामुनि जैसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया जाता है। इससे जानवर व बंदर खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो अब तल्ला और मल्ला जोहार पहुंचने लगे हैं। जिनकी संख्या में लगातार वृद्धि भी हो रही है। उन्होंने जल्द ही जांच की मांग करते हुए आवारा पशुओं व बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है। जल्द मांग पूरी न होने पर क्षेत्रीय किसानों के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय मुनस्यारी के बाहर धरना प्रदर्शन को चेताया है।