बंद खाते का फर्जी चेक देकर प्रॉपर्टी डीलर ने हड़पे 8.75 लाख

हरिद्वार(आरएनएस)।  कई साल पहले बंद हो चुके खाते का चेक देकर 8.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सराय ज्वालापुर निवासी कथित प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि रकम मांगने पर गाली-गलौच कर जान से मारने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी मेहताब ने बताया कि उसने सराय गांव निवासी जिंदा हसन से बीते नौ मार्च को बहादरपुर जट स्थित एक जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। रकम का कुछ हिस्सा एडवांस देकर नोटरी एग्रीमेंट कराया गया था। जमीन की रजिस्ट्री कुछ समय बाद जमीन के मूल मालिक वजहुल कमर निवासी सराय को करनी थी। आरोप है कि वजहुल पहले तो जमीन पर विवाद बताकर रजिस्ट्री का समय टालता रहा। बाद में खुद ही कुछ मुनाफा देकर जमीन खरीदने की बात चलाई। सौदा तय होने के बाद वजहुल ने कुछ रकम नकद दी और बाकी रकम की एवज में गारंटी के तौर पर तीन चेक दिए। एक महीने बाद वजहुल ने दो किश्तों में नौ लाख रुपये देते हुए दो चेक वापस ले लिए। लेकिन तीसरे चेक की एवज में 8.75 लाख रुपये देने में बहाने बनाता रहा।


Exit mobile version