बंद घर के ताले तोड़कर चोरी में दंपति पर मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)।   बंद घर के ताले तोड़कर चोरी के आरोप में कैंट थाना पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कैंट गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि संदीप वर्मा निवासी प्रकाशनगर गोविंद गढ़ ने तहरीर दी। बताया कि हाल में वह इंदिरापुरम, गाजियाबाद में रहते हैं। आरोप है कि उनके दून स्थित आवास के दो कमरों को ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी किया गया। चोरी का आरोप राजीव वर्मा और उनकी पत्नी रिचा पर है। आरोप है कि घर से डबल बेड, डाइनिंग टेबल, टीवी, चिमनी, गीजर, कुलर, कुछ गहने और करीब बीस हजार रुपए नगदी चोरी की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!